- कुछ दिनों पहले वृद्धाश्रम जाना हुआ । मेरी मुलाक़ात वहाँ एक अम्मा से हुई । काफी चुपचाप खड़ी थी।
मुझे बताया गया कुछ दिनों पहले एक रात लगभग २ बजे उनका बेटा उन्हें वृद्धाश्रम के गेट पर छोड़कर चला गया । अम्मा को झूठ बोलकर लखनऊ से लाया गया था।
- बेटे द्वारा पिटे जाने से क्षुब्ध माँ वृन्दावन चली गयी। पहले पिता अपने बेटे की तरफदारी करता था , अब शायद वह भी पत्नी के साथ वृन्दावन में है।
क्या ऐसी करतूत केवल बेटे ने ही की होगी ?
बेटियों, जब तुम बहू बनती हो, तब सास माँ नहीं होती, क्या ?
- निवेदिता दिनकर
20/03/2017
फ़ोटो : उर्वशी दिनकर , लोकेशन - मसूरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें