रात को खाना कैसे बनेगा ?
पढ़ाई का खर्चा कहाँ से आयेगा ?गर्मी क्या होती है?
सपने किस चिड़िया का नाम है ?
हाँ , उड़ने वाली सारी चिड़ियाँ होती हैं ...
और
लड़के मौड़ा और वह खुद मौड़ीं हैं ...
मछलियाँ पानी में नहाती हैं।
हाँ , बिस्कुट खाते हैं।
टूटे बिस्कुट भी खा लेते हैं।
नीचे गिरे झाड़ के खा लेते हैं।
किसी डर से डर नहीं
न किसी बात से मतलब ...
तुम्हारे घर में
जो दो गुड़िया है ...
हमें उन्हें हाथ लगाना बहुत पसंद है।
खी खी खी खी ...
हम है
दो बुद्धू बच्चियाँ ...
संध्या और सोनिया ...
सब्ज़ी तौलते उनके पापा मायूसी से कहते हैं ,
क्या करूँ ? अपने साथ लिए लिए फिरता हूँ ,
सुना है , शहर में बच्चा चोर का गिरोह आ गया है।
- निवेदिता दिनकर
०९/०८/२०१९
तस्वीर : एकदम सच्ची वाली