कहाँ हर बार फसल पक पाती है ??!!
कहाँ मुरादे ??!!
और
हर बार क्या पंक्तियाँ पूरी हो पाती हैं ?
चाय के ...
भाप पर तुम्हारी आकृति बनाने की मिथक कोशिश ...
चींटियों की तारीफ में कसीदे पढ़ते पढ़ते ...
जान लेना,
कि ...
चिड़ियों के परों पर बैठकर अंतरिक्ष की सैर करने निकल पड़ने को
ब्लैक होल के रहस्य के बराबर मान लिया है |
- निवेदिता दिनकर
तस्वीर : मेरे द्वारा क्लिक