मुँह अँधेरे निकल आना 
चाहे  हो कोई भी महीना 
जल्दी जल्दी पेट में 
कुछ डाल, 
हाथों में सीकों की झाड़ू 
पैरों में रबर की चप्पल 
बस, चल पड़ना ... 
आज बोली,
मेडीकल कॉलेज जाना है 
बच्चे का x ray होना है 
कुछ पैसे दे दीजिये 
पूछने पर बताया 
एक मरखन्नी गाय ने उसके दो साल के बच्चे के सीने पर पाँव रख दिया 
गंभीर चोटें आयी है। 
कहते हुए रोने लगी ...
मेरी आज की दिलेर नायिका 
नाम मिथिेलेश 
उम्र तकरीबन तीस बत्तीस साल 
काम सड़कों पर झाड़ू लगाना, कूड़ा बीनना ...
और हम 'अभियान अभियान' खेल रहे है!!
- निवेदिता दिनकर
  12/01/2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें