और
जेठ की ऐंठन में पहुँचाती हैं ।
कभी तेरे उतारे जूते मुझे बताते हैं मीलों चले चाँद
और सुनाते हैं ढेरों ऐसे ढब बेढब शहर
जो तुने जूते के पैतावे में छुपा दिये हैं ।
और सुनाते हैं ढेरों ऐसे ढब बेढब शहर
जो तुने जूते के पैतावे में छुपा दिये हैं ।
पता चलने नहीं देगा
पर
तु इस वक्त भी तारों से आसमान लाने के लिए जुटा होगा ...
पर
तु इस वक्त भी तारों से आसमान लाने के लिए जुटा होगा ...
- निवेदिता दिनकर
08/01/2020
08/01/2020
चित्र : एक अकेला थकेला चाँद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें