शनिवार, 30 जनवरी 2021

देश प्रेम


 



( १ )
दूर-दूर तक फैले हरियाली को देखकर
और
कानो में पडती सुमधुर संगीत जैसी संपन्न संस्कृति में सराबोर होकर
जब उसी धरातल पर 1905 में लार्ड कर्ज़न की नीति
"डिवाइड एंड रूल "
"फूट डालो और राज करो " की नीति एक बार फिर साबित होती हो ...
( २ )
आग चालाक हो चली ...
आधा पौना चिंगारी से ही तीव्रता का,
उसे आभास हो गया ...
( ३ )
मैं दौड़ता रहा ...
दौर, दरख़्त, दस्तूर, दया,
द ऐ श
से !!
- निवेदिता दिनकर
३०/०१/२०२१

तस्वीर : द्वारा निवेदिता दिनकर , लोकेशन माल रोड , शिमला

रविवार, 17 जनवरी 2021

हल्का करने के लिए ...




हम बात करते करते

कई बार

कसैले हो गये ...
इस कसैलेपन को हल्का करने के लिए
कुछ नहीं किया ...
आँखों से छुवन के सिवा !!

- निवेदिता दिनकर
११/०१/२०२१

तस्वीर :  कमरे से बाहर का दृश्य , बेहडाला गॉंव जिला उना, हिमाचल प्रदेश

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

छुट्टी वुट्टी ...


(१)

दाँत के दर्द से कराहते राजू ने माँ से कहा,
खूब पीरा रा है, मम्मी ...
चुप्प, अभी उनके घर बहुत रिश्तेदार आये हुए है, मैं छुट्टी नहीं ले सकती ...
(२)
पापा, आज मत जाओ कोठी पर, मेरा जनम दिन है ...
(३)
''अपना टेंशन खुद सम्हालो , कल मेरी वैसे ही छुट्टी हो गयी है, किसी घर में नहीं जा पायी| मैं जा रही हूँ | ''
बेटी को बोल दिया आज मैंने भाभी ...
" बोलती है, तुम अपने को तो देखती नहीं , डॉक्टर को दिखाती नहीं | कल सारा दिन बैठी रहीं वहाँ | जाने वाला तो चला गया ... "
(४)
तब से छुट्टियाँ थरथरा रहीं हैं !!
- निवेदिता दिनकर
१२/०१/२०२१