एक खिंचाव सा महसूस किया, इस तस्वीर को देख कर ।
जाने क्यों लगा जैसे बरसों इन सीढ़ियों पर बैठी रही हूँ । यहाँ से गुजरते हवाओं से बातें करी हो , चाँदी सी झिलमिलाती इस झील से कोई पुरानी मुलाक़ात हो, अपनी ख्वाइशें इन सबसे साँझा की हुई हो।
बीती हुई बातें, रीती हुई रातें सताती बहुत है। कई अनकही कहानियाँ जो थामे होती है।
गीली मिट्टियाँ और उस पर कदमों के निशां आज भी दिखाई दे रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे
कोई मुझे पुकार रहा है, और, और मैं नंगे पाँव दौड़ी चली जा रही हूँ ...
- निवेदिता दिनकर
फ़ोटो क्रेडिट्स : उर्वशी दिनकर
बढ़िया
जवाब देंहटाएं