कुछ दिनों पहले एक बच्ची " प्रीति " से मुलाक़ात हुई जो खूब बातें बनाती है, हँसती है, लड़ती है, मगर कमर के नीचे का हिस्सा शिथिल रहता है। उम्र १२ साल। बच्ची के पापा कहते है कि वह पैदा ही ऐसी हुई है। पापा सफाई कर्मचारी और माँ एक हॉस्पिटल में आया है।
उस दिन उसको एक टेडी बियर और स्वीट्स दिया तो बहुत ही खुश हुई और अब मैंने उसको ड्राइंग शीट और कलर पेंसिल दिया .... और वह पढ़ेगी भी |
क्यों मुस्कराती हो इतना, तुम?
और
सब तिजोरियाँ भर कर भी
कैसे
मायूस
है
हम ...
कैसे इतनी जान है, तुम में ?
और
कितने
खोखले
बेजान
है
हम ...
कैसे हँसती हो खिलखिलाकर, तुम?
और
क्या कुछ न होते हुए
भी
ऐंठन
के मारे
हँस भी
न पाते
है
हम ...
वक़्त की तो फ़ितरत होती है करवट बदलने की,
क्या मालूम कब कौन सी करवट कोई जड़वत का कारण बन जाए
सोचना जरा ...
- निवेदिता दिनकर
०६/११/२०१६
तस्वीर : प्रीती अपने टेडी के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें