अकेली चली
अकेली चली
अकेली चली
चंचल मन
अनजान पथ
तमाम राही
कांटे शत शत
लिए स्वप्नों की डली
अकेली चली
अकेली चली
तीखे मिजाज़
अंदाज़ भरपूर
कोशिश अपार
लम्हा बदस्तूर
लिए हौसलों की फली
अकेली चली
अकेली चली
शाम ऐ झोका
तेज़ रूप
कदम ऐ चाल
मत रुक
लिए सुकूनो की कली
अकेली चली
अकेली ही चली ....
- निवेदिता दिनकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें