बुधवार, 24 जुलाई 2019
बुधवार, 17 जुलाई 2019
बुधवार, 10 जुलाई 2019
सबसे चतुर स्त्री
सबसे चतुर स्त्री
वह है
जो
घनघोर बारिश में
भीगकर
वह है
जो
घनघोर बारिश में
भीगकर
अपनी सरसों पीली गोटेदार सिंथेटिक साड़ी को
घुटने तक उठाकर ,
घुटने तक उठाकर ,
पूरी तारतम्यता से
अपने
दूध मुहे बच्चे को कसकर सिमटाय रखती है ...
अपने
दूध मुहे बच्चे को कसकर सिमटाय रखती है ...
दूसरा हाथ मटमैला झोला लिए ...
दौड़कर
पानी भरा सड़क पार करती है ...
पानी भरा सड़क पार करती है ...
पल्लू सरक चुका होता है ...
अध पेट खाया धंसा पेट शान से झलकता है
लाल गाढ़ी लाली दाँतों तक चिपकी हुई ... लगभग
अध पेट खाया धंसा पेट शान से झलकता है
लाल गाढ़ी लाली दाँतों तक चिपकी हुई ... लगभग
बस तब ...
तब
यह चमकीली नाज़नीन बूँदे
कुबड़ी
कुरूप
मंथरा
लगतीं हैं ...
यह चमकीली नाज़नीन बूँदे
कुबड़ी
कुरूप
मंथरा
लगतीं हैं ...
- निवेदिता दिनकर
शुक्रवार, 5 जुलाई 2019
नशा
बचपन में बादलों को दिखाकर
माँ बोलतीं,
'ठाकुर, ओखाने थाके '
यानि ठाकुर जी वहाँ रहते हैं ।
माँ बोलतीं,
'ठाकुर, ओखाने थाके '
यानि ठाकुर जी वहाँ रहते हैं ।
हवाई जहाज में
बैठकर,
ठाकुर जी कई बार दिखें ...
बैठकर,
ठाकुर जी कई बार दिखें ...
बादलों की खूबसूरती
और
उनका एक दूसरे के पीछे
दौड़ने भागने छिपने
में ...
और
उनका एक दूसरे के पीछे
दौड़ने भागने छिपने
में ...
लिखते सोचते
तुम्हारे
देह से लिपटे
हुए
पा रही हूँ ।
तुम्हारे
देह से लिपटे
हुए
पा रही हूँ ।
आज
नशा
करने का
बहुत मन है ...
नशा
करने का
बहुत मन है ...
आओं न, कुछ घूंट भर लें...
श श श
चुपके से
श श श
चुपके से
इन बादलों की ...
- निवेदिता दिनकर
04/07/2019
04/07/2019
तस्वीर : हवाई जहाज़ के भीतर से , अहमदाबाद यात्रा