( १ )
दूर-दूर तक फैले हरियाली को देखकर 
और 
कानो में पडती सुमधुर संगीत जैसी संपन्न संस्कृति में सराबोर होकर 
जब उसी धरातल पर 1905 में लार्ड कर्ज़न की नीति 
"डिवाइड एंड रूल "
"फूट डालो और राज करो " की नीति एक बार फिर साबित होती हो ... 
( २ )
आग चालाक हो चली ... 
आधा पौना चिंगारी से ही तीव्रता का, 
उसे आभास हो गया ...
( ३ )
मैं दौड़ता रहा ... 
दौर, दरख़्त, दस्तूर, दया, 
द ऐ श 
से !!


