शहर में वसंत घुला हुआ है |
ऍफ़ एम् वाले गा कर
तो
अख़बार वाले शुभकामनायें पेश कर दुनिया को बता रहें है |
तो
अख़बार वाले शुभकामनायें पेश कर दुनिया को बता रहें है |
सोशल साइट भी आगे बढ़ चढ़ कर सरसों के खेत ,
आग यानि पलाश के कसीदें
और
माँ सरस्वती की वंदना से गुंजायमान को पेश करने की होड़ में
लाइक्स लव्स बटोर रहें हैं |
आग यानि पलाश के कसीदें
और
माँ सरस्वती की वंदना से गुंजायमान को पेश करने की होड़ में
लाइक्स लव्स बटोर रहें हैं |
गली की नुक्कड़ पर
तीन औरतें
शाम काम से लौटती,
तीन औरतें
शाम काम से लौटती,
कौन किस तरीके से आज पिटीं ... पर हँसते हुए पायीं गयीं |
शहर में वसंत घनघोर घुला हुआ है ...
- निवेदिता दिनकर
३०/०१/२०२०
३०/०१/२०२०